जम्मू-कश्मीर के बाद देश में कहां मिला लिथियम का भंडार? जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
Wed, 17 May 2023
| 
Current Affairs Questions: करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज सेक्शन में किसी टॉपिक से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस कड़ी में आज नए लिथियम के भंडार के बारे में जानेंगे. जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान के नागौर में लिथियम का भंडार मिला है. हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि यहां कितना लिथियम है लेकिन जम्मू-कश्मीर से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जीएसआई ने इस कामयाबी की पुष्टि की है.
अभी लिथियम के मामले में भारत आयात पर निर्भर है जबकि देश को बड़ी मात्रा में लिथियम की जरूरत है. लिथियम के मिलने का मतलब होगा कि देश पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने में सक्षम होगा.