दुनिया के दयनीय देशों में कहां खड़ा है भारत, जानें किस अफ्रीकी देश के सबसे बुरे हाल
May 25, 2023, 08:10 IST
| 
दुनिया के सबसे दयनीय देशों की एक लिस्ट जारी हुई है. इसमें 157 देशों का आंकलन किया गया है, इसमें भारत को भी शामिल किया गया है. प्रसिद्ध इकोनॉमिस्ट स्टीव हैंके ने ये एनुअली मिजरी इडेंक्स (HAMI) जारी किया है. उन्होंने महंगाई, बेराजगारी, जीडीपी परिवर्तन, बैंक उधार दरों जैसे आर्थिक फैक्टरों के आधार ये सालाना लिस्ट तैयार की है.
इस लिस्ट में जिम्बाब्वे टॉप पर है. अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा की लागू की गई नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. इस इंडेक्स के मुताबिक जिम्बाब्वे ने साल 2022 में 243.8 फीसदी महंगाई दर को छुआ था. उन्होंने अपने आकलन में स्विट्जरलैंड को सबसे खुशहाल देश बताया है.