home page

भारत में समुद्र के नीचे पहली सुरंग कहां बन रही है? जानें क्या है इसकी खासियत

 | 
भारत में समुद्र के नीचे पहली सुरंग कहां बन रही है? जानें क्या है इसकी खासियत


Current Affairs 2023: भारत में समुद्र के नीचे पहली सुरंग किस राज्य में बन रही है और यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगी. यह सुरंग कितने किलोमीटर लंबी है और यह समुद्र तल से कितने मीटर नीचे हैं. आइए जानते हैं कि इस सुरंग की खासियत क्या है.


देश में समुद्र के नीचे पहली सुरंग महाराष्ट्र के मुंबई में बन रही है. इस साल के अंत तक निर्माण पूरा होने और इसे जनता के लिए खोले जानें की संभावना है. यह जुड़वा सुरंग समुद्र तल से 20 मीटर नीचे बनाई गई है. इसकी कुल लंबाई 2.07 किलोमीटर है. यह सुरंग अरब सागर में बनाई जा रही है. यह गिरगांव चौपाटी, मालाबार हिल और प्रियदर्शिनी पार्क को जोड़ेगी.
-----------