home page

11वां थावे फेस्टिवल बिहार में कहां आयोजित किया गया? जानें राज्य के प्रमुख उत्सवों के बारे में

 | 
11वां थावे फेस्टिवल बिहार में कहां आयोजित किया गया? जानें राज्य के प्रमुख उत्सवों के बारे में


बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में हर साल मनाया जाने वाला त्योहार Thawe Festival इन दिनों चर्चा में है. इस फेस्टिवल का उद्देश्य थावे दुर्गा मंदिर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और पर्यटकों को आकर्षित करना है. बिहार सरकार के पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग इस महोत्सव के मुख्य भागीदार हैं. थावे फेस्टिवल साल 2012 से मनाया जा रहा है. इस बार इसका 11वां आयोजन बीते 15-16 अप्रैल को किया गया.


फेस्टिवल लोक संस्कृति, लोक कलाओं को बढ़ावा देने का मकसद भी रखता है. दोनों दिन स्थानीय कलाकारों ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया. साल 2023 में यहां मुंबई से गायक, संगीतकार हिमेश रेशमिया का कार्यक्रम भी हुआ. आइए, थावे फेस्टिवल के बहाने जानें बिहार के कुछ प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव के बारे में.

छठ पूजा
यह बिहार का सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है. देश-दुनिया में फैले बिहार के लोग बड़ी संख्या में इस उत्सव को मनाने को अपने गृह राज्य आते हैं. इसका असर ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक में देखा जाता है.