देश की किस एयरलाइंस ने खुद को दिवालिया घोषित करने का फैसला लिया है? पढ़ें हर सवाल के जवाब
May 8, 2023, 07:56 IST
| 
आर्थिक तंगी से जूझ रही निजी एयरलाइंस गो फर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के सामने स्वैच्छिक दिवाला समाधान के लिए आवेदन दिया है. यह देश की पहली विमानन कंपनी है जो NCLT में खुद पहुंच गई है. पहले Go First एयरलाइंस ने तीन और चार मई की उड़ानों के लिए बुकिंग रोक दी थी. अब 9 मई तक इनके टिकट नहीं बुक किए जा सकेंगे.
साल 2019 में कुछ इसी तरह के संकट से जूझते हुए जेट एयरवेज ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया था. गो फर्स्ट एयरलाइंस को रोज के हिसाब से फ्यूल की कीमत का भुगतान करना पड़ता है. उसके पास नकदी की कमी है.