किस राज्य ने साल 2030 तक सभी सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का फैसला किया है ?

EV in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि साल 2030 तक सभी सरकारी विभागों की गाड़ियां इलेक्ट्रिक वाहन में बदल जाएंगी. यूपी ऐसा फैसला लेने वाला पहला राज्य बन गया है. इस सिलसिले में औपचारिक आदेश सभी महकमों तक पहुंच गए हैं. सरकार ने निर्देश दिए हैं कि शुरुआती दौर में बेकार घोषित वाहनों के बदले ईवी की खरीद की जाए.
ईवी खरीद में सरकार ने कई बिंदुओं पर नियमों को आसान भी कर दिया है. इनमें कीमतें भी शामिल हैं. निर्देश में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर अधिकतम सीमा से ज्यादा रकम भी ईवी के लिए खर्च की जा सकती है. आवश्यकता पड़ने पर बिना टेंडर भी ईवी खरीद की छूट सरकार ने विभागों को दे दी है.
सरकारी वाहनों को ईवी में बदला जाएगा
सरकार ने तय किया है कि इस तरह धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से वर्ष 2030 तक सभी सरकारी वाहनों को ईवी में बदल दिया जाएगा. इसी के साथ उत्तर पदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और गतिशीलता नीति 2022 को भी नोटिफाई कर दिया है. इसमें दो प्रमुख फैसले शामिल किए गए हैं, जिनका रिश्ता आम आदमी से है.