home page

किस अमेरिकी राज्य ने पहली बार दीवाली पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश? जानें क्यों

 | 
किस अमेरिकी राज्य ने पहली बार दीवाली पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश? जानें क्यों


Current Affairs 2023 in Hindi: किस अमेरिकी राज्य ने पहली बार भारतीय त्योहार दीवाली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके लिए राज्य में कौन का प्रस्ताव पारित किया गया. आइए जानते हैं कि दीवाली पर सार्वजनिक अवकाश कैसे और क्यों घोषित किया गया.


अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया ने दीवाली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इसके लिए सदन में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया. सीनेटर ग्रेग रोथमैन और निकिल सावल ने इसी साल फरवरी में इस आशय का बिल सदन में पेश किया था, जिसमें हिंदू पर्व दीवाली पर सार्वजनिक अवकाश का प्रस्ताव था.