किसने और क्यों शुरू किया बिजनेस रेडी प्रोजेक्ट ? जानें क्या होगा इससे फायदा
Fri, 5 May 2023
| 
Current Affairs 2023: बिजनेस रेडी (Business Ready) प्रोजेक्ट की शुरुआत विश्व बैंक ने की है. इसका उद्देश्य अलग-अलग देशों के बिजनेस और इनवेस्टमेंट का आकलन करना है. यह प्रोजेक्ट विश्व बैंक के डूइंग बिजनेस (Doing Business) परियोजना को री-प्लेस करेगा. विश्व बैंक यह प्रोजेक्ट पिछले दो दशक से संचालित कर रहा है.
प्रोजेक्ट को दुनिया की 180 अर्थव्यवस्थाओं का आकलन करना है. इस प्रोजेक्ट के तहत पहली रिपोर्ट साल 2024 में आएगी. जिसमें सभी देशों की मजबूती, कमजोरी और सुधार की संभावनाओं की सिफारिशें किया जाना सुनिश्चित किया गया है.