home page

मणिपुर हिंसा से क्यों डरे हुए हैं हिंदी भाषी राज्य, जानें होनहारों के लिए कैसे एजुकेशन हब बन गया इंफाल

 | 
मणिपुर हिंसा से क्यों डरे हुए हैं हिंदी भाषी राज्य, जानें होनहारों के लिए कैसे एजुकेशन हब बन गया इंफाल


इंफाल. मणिपुर में अब घाटी और पहाड़ी लोगों के बीच की तकरार इस कदर बढ़ गई है कि पूरे राज्य में करीब 23 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं. राज्य में अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 231 लोग इस हिंसा में जख्मी हो चुके हैं. वहीं कई राज्यों ने हिंसा की खबर सुनने के बाद आनन-फानन में अपने राज्यों के छात्रों को इंफाल और आस-पास के इलाकों से बाहर निकाला है. कई राज्य अभी भी अपने क्षेत्र के लोगों को वहां से बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.


सीएम एन बीरेन सिंह राज्य में लोगों से शांति बहाल करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन मामला अभी भी पूरी तरह से शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के मुताबिक 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है. वहीं कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने शांति कायम करने के लिए शूट एट साइट का ऑर्डर भी दिया है.