ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने क्यों कहा PM मोदी को ‘द बॉस’, एस जयशंकर ने बताई अंदर की कहानी

तीन देशों की विदेश यात्रा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट आए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी समेत कई लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहले से तैयार थे. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा को लेकर कई चीजें बताई और कहा कि आज दुनिया एक नया भारत देख रही है.
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने पीएम मोदी के पैर छुए और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए द बॉस कहा, इसकी जानकारी तो सबको है. लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या थी, एस जयशंकर ने इस बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को द बॉस कहकर पुकारा. इसके पीछे भी एक कहानी है.