क्या INLD भी होगी INDIA का हिस्सा? 25 सितंबर को हरियाणा में विपक्ष दिखाएगा ताकत!

हरियाणा के कैथल में 25 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की ओर से चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के मौके पर सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में INDIA गठबंधन के करीब 95 फीसदी राजनीतिक दलों के मंच पर मौजूद रहने का ऐलान चंडीगढ़ में INLD के महासचिव अभय चौटाला और INDIA गठबंधन की रिसर्च टीम के सदस्य और JDU नेता केसी त्यागी ने किया.
हालांकि INLD ने इस मौके पर INDIA में शामिल होने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं और 25 सितंबर की रैली का इंतजार करने की बात कही. अभय चौटाला ने कहा कि उन्हें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) से भी कोई परहेज नहीं है और वो चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हों और वो दिल्ली जाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्हें रैली में शामिल होने का न्योता देंगे.
केसी त्यागी ने जानकारी दी है कि इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस को पहले ही न्योता भेजा जा चुका है और मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को ये न्योता भेज दिया गया है, लेकिन उनका कंफर्मेशन आना अभी बाकी है. इसके अलावा INDIA के करीब 95 फीसदी राजनीतिक दलों ने इस रैली में मौजूद रहने का कंफर्मेशन दिया है और जो नेता किसी कारणवश रैली में नहीं आ पाएंगे वो अपनी पार्टी के नुमाइंदों को भेजने के लिए तैयार हैं. जैसे ममता बनर्जी विदेश में है अगर वो 25 सितंबर तक वापस आ गईं तो ठीक, नहीं तो उनकी जगह पर राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन शामिल होंगे, जबकि उद्धव ठाकरे की जगह उनके बेटे आदित्य ठाकरे इस रैली में मौजूद रहेंगे.