home page

क्या आपका भी WhatsApp-Telegram हो जाएगा बंद? जानें क्यों सस्पेंड होंगे लाखों अकाउंट

 | 
क्या आपका भी WhatsApp-Telegram हो जाएगा बंद? जानें क्यों सस्पेंड होंगे लाखों अकाउंट


केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय फर्जी सिम कार्ड के नंबर पर चल रहे सोशल मैसेंजर, वेबसाइट और पेमेंट वॉलैट ऐप को बंद करने की तैयारी कर ली है, ताकि इन नंबरों से एक्टिवेट किए गए सॉफ्टवेयर के जरिए साइबर अपराध को अंजाम नहीं दिया जा सके. आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बड़े पैमाने पर व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, पेमेंट वॉलेट ऐप और वेबसाइट्स उन नंबरों पर एक्टिव हैं, जिनके सिम कार्ड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए गए.


अगले कदम में सरकार लाखों सोशल और मैसेजिंग अकाउंट को बंद करेगी. पहले चरण में टेलीकॉम मंत्रालय ने फेक सिम के खिलाफ अभियान चलाने के लिए संचार साथी नाम की वेबसाइट जारी की थी. इसके जरिए लोग अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबर की संख्या देख सकते हैं. बड़े पैमाने पर इसके जरिए फेक सिम का पता लगाया गया.