Xiaomi Civi 3 लॉन्च, कम कीमत में आया 1TB स्टोरेज वाला ये धांसू फोन
May 26, 2023, 07:53 IST
| 
Xiaomi Civi 2 के अपग्रेड मॉडल Xiaomi Civi 3 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सिस्टम, मीडियाटेक प्रोसेसर और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. आइए आपको शाओमी सिवी 3 की कीमत और इस डिवाइस में दिए स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं.
Xiaomi Civi 3 के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Civi 3 में 6.55 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1500 nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में4nm बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5G ऑक्टा-कोर प्रसोसेर दिया गया है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली-G610 जीपीयू मौजूद है.