साल 1986: 15000 फुट की ऊंचाई पर फटा बम, हवा में उड़ गए थे 4 यात्री… बोइंग 727 की कहानी
Year 1986: Bomb exploded at an altitude of 15000 feet, 4 passengers were blown away in the air… Story of Boeing 727

हवाई सफर का सपना संजोने वाला आज भी एक बड़ा तबका है. लगभग दो दशक पहले तो आलम ये था कि बादल भी गरजते थे तो लगता था आसमान से हवाई जहाज निकल रहा है. और हम सेकंडों में 30 सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच जाते थे. मगर सपनों के इस सफर ने सैकड़ों लोगों की जान भी ली है. दुनियाभर में ऐसे कई फ्लाइट एक्सीडेंड हुए तो इतिहास की तारीखों में कैद हो गए. ऐसी ही एक घटना 2 अप्रैल 1986 को घटी. जिसमे एक आठ महीने के मासूम समेत चार अमेरिकियों की मौत हो गई थी.
ये बोइंग विमान था. आपको बता है बोइंग की भी अपनी बेहद दिलचस्प कहानी है. जिस वक्त ये विमान आसमान में उड़ा तो लोग डर गए थे.इसका विशालकाय शरीर देखकर ऐसा लगता था जैसे किसी देश का फाइटर जेट हो. फिलहाल आज हम जिक्र करेंगे बोइंग 727 की, जो दुर्घटनाग्रस्त हवा में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
रोम से एथेंस जा रहा था विमान
1986 में बोइंग यात्री विमान का संचालन हो चुका था. TWA Boing 727 विमान रोम से होकर एथेंस जा रहा था. रोम से एथेंस की दूरी 1272 किलोमीटर की है. ट्रेन से जाने पर आपको 15 घंटे तक लग सकते हैं वहीं आप डायरेक्ट फ्लाइट पकड़कर दो से तीन घंटों के भीतर पहुंच सकते हैं. बोइंग पूरी तरह पैसेंजर्स से भरा हुआ था. तय समय में एयरपोर्ट से उड़ान भरी. स्थानीय समयानुसार दोपहर के 02.32 मिनट पर विमान के अंदर तेज विस्फोट होता है. विमान लैंडिंग मोड पर था. यानी एथेंस पहुंचने वाला था.
लैंडिंग पोजीशन पर था विमान
लैंडिंग के वक्त विमान 15000 फिट पर था. तभी एक धमाका हुआ. विस्फोट इतना भयंकर था कि विंग के ठीक सामने दाईं तरफ 3.4 फीट का छेद हो गया. विमान क्रैश होने की कगार पर था. क्योंकि उस होल से पूरी हवा प्लेन के अंदर भर रही थी. विमान में बैठे लोग रो रहे थे, चिल्ला रहे थे. किसी को यकीन नहीं था कि उनकी जान बच जाएगी. मगर पायलट उसी हालत में विमान को लैंड कराने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि लैंडिंग साइट ज्यादा दूर नहीं थी इसलिए लग रहा था कि विमान वहां तक पहुंच जाएगा. हुआ भी वैसा भी. बोइंग को एयरपोर्ट में लैंड कराया गया.
आठ महीने की बच्ची हवा में उड़ी
विस्फोट के बाद विमान में जो बड़ा होल हुआ था उससे चार अमेरिकी नागरिक हवा में उड़ गए थे. पांच अन्य अमेरिकियों समेत नौ लोग घायल हुए थे. इसमें एक आठ महीना का बच्चा भी था. जानकारी के मुताबिक बच्चा मां की गोद पर बैठा था. धमाके के बाद जो होल हुआ वो उसी से बाहर गिर गया था.दोपहर के 2.40 मिनट पर एथेंस एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग हुई. जिससे 118 पैसेंजर्स की जान बच पाई थी. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि TWA फ्लाइट 840 के खिलाफ कोई धमकी भरा फोन भी नहीं मिला. बेरूत में गुमनाम फोन कॉल आई. इसमें दावा किया था कि अमेरिकी साम्राज्यवाद ने लीबिया में हमले किए. इसके प्रतिशोध में एजेदीन कसम इकाई नामक लीबिया समर्थक फिलिस्तीन ग्रुप ने विमान पर बम रखा था.
कर्नल गद्दाफी ने हमले से किया इनकार
अधिकारियों को इस ग्रुप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सिदरा की खाड़ी में यूएस और लीबिया में टकराव चल रहा था. इसके नौ दिनों बाद लीबिया नेता कर्नर गद्दाफी और इस्लामिक चरमपंथियों ने प्रतिशोध की धमकी दी. अधिकारियों को लगा कि पिछली गर्मियों में बेरूत में एक TWA जेट का अपहरण भी हुआ था. यहां पर अमेरिकी पैसेंजर्स को 17 दिनों तक बंधक बना लिया था. लेकिन गद्दाफी ने इस विस्फोट से साफ इंकार कर दिया. गद्दाफी ने त्रिपोली में यूएनआई को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उनसे कहा था कि आम नागरिक को निशाना बनाने का आतंकवादी कार्य है. मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं और किसी भी हालत में आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.