home page

चीनी हैकर्स का अगला टारगेट है आपके घर का WiFi, ऐसे रखें खुद को सिक्योर

 | 
चीनी हैकर्स का अगला टारगेट है आपके घर का WiFi, ऐसे रखें खुद को सिक्योर


घर में आपने भी WiFi राउटर इंस्टॉल किया हुआ है तो बता दें कि आप भी चीनी हैकर्स का शिकार हो सकते हैं. बता दें कि अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिससे पता चला है कि चीनी हैकर्स का एक ग्रुप पॉपुलर TP लिंक राउटर्स को टारगेट करते हुए खतरनाक फर्मवेयर को इंटीग्रेट कर रहे हैं. इस फर्मवेयर से आपको किस तरह से खतरा है? और कैसे आप अपने वाई-फाई राउटर को सुरक्षित रख सकते हैं, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.


फर्मवेयर इस तरह से पहुंचा रहा नुकसान

चीनी हैकर्स जिस फर्मवेयर को वाई-फाई राउटर में इंस्टॉल कर रहे हैं वो फर्मवेयर वाकई बहुत खतरनाक है. ये फर्मवेयर हैकर्स को आपके डिवाइस का फुल कंट्रोल दे देता है जिस वजह से हैकर्स आपके वाई-फाई या फिर कह लीजिए नेटवर्क को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.


चेक प्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, इस फर्मवेयर के जरिए जो भी साइबर अटैक की घटनाएं हो रही हैं वह चीन के स्पॉन्सर्ड एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट ग्रुप Camaro Dragon द्वारा की जा रही है.