home page

युवा प्रधान सोनू ग्रोवर व राजेंद्र जग्गा को किया सम्मानित

 | 
युवा प्रधान सोनू ग्रोवर व राजेंद्र जग्गा को किया सम्मानित


सिरसा। व्यापार मंडल रानियां के युवा प्रधान सोनू ग्रोवर रानियां व नेहरू पार्क मार्केट के प्रधान राजेंद्र जग्गा का दी मोबाइल रिटेलर यूनियन सिरसा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। यूनियन के प्रधान विमल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया और प्रधान बनाए जाने पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

यूनियन के उपप्रधान पवन स्वामी ने व्यापारियों को व्यापार में आ रही दिक्कतों को लेकर दोनों प्रधानों से विस्तार से बातचीत की और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने खासकर सुरक्षा का मुद्दा से उठाया, क्योंकि पिछले कुछ समय से दुकानदारों के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही है। युवा व्यापार मंडल प्रधान सोनू ग्रोवर व राजेंद्र जग्गा ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वे उनकी आवाज को बुलंद करेंगे। इस मौके पर उपप्रधान विरेंद्र डाबर, यूनियन के महासचिव दिनेश कारगवाल, सुभाष, बंटी, विनोद मेहता, सुमित, साहब राम पंच ढाणी सुखचैन सहित अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।