home page

सब्जी के बाद अब फ्रूट बिगाड़ेगा घर का बजट, सेब के उत्पादन में आएगी 40% की गिरावट!

 | 
सब्जी के बाद अब फ्रूट बिगाड़ेगा घर का बजट, सेब के उत्पादन में आएगी 40% की गिरावट!


आम जनता को अभी महंगाई से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हरी सब्जियों के बाद महंगे सेब भी आंखों से आंसू निकालेंगे. क्योंकि भारी बारिश से इस सीजन में सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे सेब के उत्पादन में बहुत अधिक गिरावट आने का अनुमान लगाया गया है. जानकारों का कहना है कि इस सीजन में अधिक बारिश के चलते सेब का रकबा घट गया. खास कर कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार के चलते 1000 करोड़ रुपये के करीब सेब की फसल बर्बाद हो गई. ऐसे में प्रोडक्शन में गिरावट आने के बाद मार्केट में सेब की सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिससे कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच सकती हैं.


कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि सेब के सबसे अधिक उत्पादन कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ही होता है. इन्हीं दोनों राज्यों से घरेलू खपत की आपूर्ति होती है. इसके अलावा अपने पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश में भी ये दोनों राज्य सेब की सप्लाई करते हैं, लेकिन इसकी मात्रा दो प्रतिशत से भी कम है. वहीं, किसान यूनियन का कहना है कि बारिश के साथ- साथ मौसमी रोगों ने भी सेब की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. फफूंद की वजह से इस बार सेब की फसल में संक्रमण लग गया,जिससे फल पेड़ों में ही सड़ने लगे.