Exclusive: UCC का समर्थन, मणिपुर हिंसा पर की बात, मोरारी बापू बोले- राजधर्म कम, ज्यादा हो रही राजनीति

“हनुमान जी लंका में मंदिर-मंदिर गए थे सीता की खोज के लिए, लेकिन आज कई लोग मंदिर-मंदिर जाते हैं सत्ता की खोज के लिए.” यह बात मोरारी बापू ने टीवी9 से बातचीत में कही है. उन्होंने कहा कि शाश्वत मूल्य है, शाश्वत सत्य है और उसके आसपास बहुत सारे भ्रम पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रेम, स्नेह और करुणा सभी धर्मों का मूल है. उन्होंने कहा कि राम आत्म तत्व हैं और हनुमान वायु तत्व हैं.
देश में जिस तरह राजनीतिक दल अपनी राजनीति के लिए राम का इस्तेमाल कर रहे हैं वो नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम को इस तरह उपयोग में नहीं लाना चाहिए. अपनी ईमानदारी से, अपनी प्रामिणकता से लोगों के सामने अपनी बात रख सकते हैं. कुछ क्षेत्रों में देखा जाता है कि राम का इस्तेमाल किया जाता है, वो नहीं किया जाना चाहिए.
जय श्री राम का हो शुद्ध इस्तेमाल