IND vs WI: विराट कोहली के एक कैच से रवींद्र जडेजा की शिकायत दूर, पूरी हुई मुराद, Video

विराट कोहली के एक कैच ने रवींद्र जडेजा की हर शिकायत को दूर कर दिया. दरअसल जडेजा ने कई बार नामुमकिन नजर आने वाले कैच लपके, मगर उन्हें अक्सर मलाल रहता था कि उनकी गेंद पर कोई उनके जैसे कैच नहीं ले पाया, मगर कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनकी इस शिकायत को दूर कर दिया. उन्होंने जडेजा की गेंद पर ऐसा कैच लपका, जो नामुमकिन नजर आ रहा था, मगर एक सेकेंड से भी कम समय में उन्होंने एक हाथ से बहुत ही लो और शार्प कैच पकड़ लिया.
जडेजा भी ये देखकर हैरान थे. मैच के बाद उन्होंने कोहली के कैच की तारीफ की. भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि हर बार वो दूसरे गेंदबाजों की गेंदों की ऐसे कैच पकड़ते थे, मगर ये देखकर अच्छा लगा कि उनकी गेंद पर भी किसी ने ऐसा कैच पकड़ा. जडेजा ने कहा कि कोहली ने एक सेकेंड से भी कम समय में कैच लपका. उनकी गेंद पर एक कैच शुभमन गिल ने भी लपका था. वो भी काफी लो था. उन्होंने कहा कि कोहली और गिल ने जैसे कैच लिए, उससे गेंदबाजों का उत्साह बढ़ता है.