home page

पार्क के पास कूड़ा डालने पर बिफरे कॉलोनीवासी, धरना

 | 
पार्क के पास कूड़ा डालने पर बिफरे कॉलोनीवासी, धरना


सिरसा। ऑटो मार्केट रोड पर चौ. देवीलाल पार्क के निकट नगर परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े के विरोध में सोमवार को गणेश बिहार, हरी विष्णु कॉलोनी, भारत नगर, अग्रसेन कॉलोनी, बूटा कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, दशमेश नगर, केंद्रीय विद्यालय नम्बर 2, गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल, महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय, गणेश मंदिर, केवी नम्बर 2 के स्कूल क्षेत्र व गांव कंगनपुर के निवासियों ने रोड जाम कर रोष प्रदर्शन किया। धरने की सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंचे आर काफी जद्दोजहद के बाद कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया। यही नहीं लोगों ने नगर परिषद प्रशासन को चेताया कि अगर कूड़ा नहीं उठाया तो फिर से पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। अनेक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी धरने को समर्थन दिया।


निवासी राजेंद्र ढाका, सुरेंद्र शर्मा, रामकुमार ढिल्लों, रजनीश बंसल, सतपाल पूनियां, राजेंद्र रेणु,अश्विनी शर्मा, रोहताश चौहान, सुनीला शर्मा, कमलेश देवी, नानू देवी, शकुंतला, हवा सिंह, दिवाकर पारीक, रघुवीर बडग़ुज्जर ने संयुक्त रूप से बताया कि ये पूरा इलाका रिहायशी है। बिना अनुमति व जानकारी चोरी छिपे करीब एक सप्ताह से नगर परिषद की ओर से ऑटो मार्केट रोड पर स्थित चौ. देवीलाल पार्क  के निकट खाली पड़ी जगह पर शहर का कूड़ा डालना शुरू किया है। इस कूड़े में मरे हुए कुत्त्ते, बिल्ली भी डाले जा रहे हंै, जिससे लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। पार्क के साथ दशहरा ग्राऊंड भी है, स्कूल व मंदिर भी है। पूरा दिन यहां लोगों का आवागमन रहता है।

कूड़ा डालने के कारण पूरा दिन यहां बदूबदार माहौल बना रहता है। यहां के निवासियों ने जब नगर परिषद के अधिकारियों से कूड़ा डालने संबंधी बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सरकार स्वच्छता का नारा दे रही है और दूसरी तरफ अधिकारियों की मनमर्जी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नगर परिषद के अधिकारियों ने अपनी मनमानी से शहर को सुंदर बनाने की बजाय नरक की ओर धकेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर शहर के विकास के लिए आया पैसा अधिकारी दीमक की मानिंद चट कर गए। लोगों ने ईओ को चेतावनी दी कि समय रहते यहां से कूड़ा न उठाया गया तो वे उनके निवास व नगर परिषद कार्यालय के समक्ष कूड़ा डालेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन व नगर परिषद अधिकारी होंगे।