बॉस हो तो ऐसा! सभी कर्मचारियों को दे दी एक महीने की छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटेगी, दिलचस्प है वजह
Updated: Sep 5, 2023, 17:26 IST
| 
हर कोई चाहता है कि वो किसी ऐसी कंपनी में काम करे, जहां उसे तमाम तरह की सुविधाएं मिलें. सैलरी टाइम पर मिले और छुट्टियों की कोई टेंशन न हो, क्योंकि कई कंपनियों में छुट्टियों को लेकर कर्मचारियों को बड़ी दिक्कत होती है. हालांकि ऐसी भी कई कंपनियां हैं, जहां ऐसी-ऐसी सुविधाएं मिलती हैं कि हर कोई वहां काम करना चाहता है. ऐसी ही एक कंपनी आजकल चर्चा में है, जहां कर्मचारियों को एक-एक महीने की छुट्टी भी दी गई और उनकी सैलरी भी नहीं कटी यानी बिना काम के ही उन्हें पूरे महीने की सैलरी मिली. भला ऐसी कंपनी में कौन नहीं काम करना चाहेगा.
मामला ब्रिटेन का है. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक महीने की छुट्टी दी और पूरे महीने की सैलरी भी दी, उसका नाम 64 मिलियन आर्टिस्ट्स (64 Million Artists) है. कर्मचारियों को ये राहत देने का फैसला कंपनी की को-फाउंटर और सीईओ जो हंटर (Jo Hunter) का था. उन्होंने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए ऐसा किया. उनका मानना है कि अगर बॉस अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं, उन्हें जो चाहिए होता है, वो देते हैं और कर्मचारी भी मन लगाकर और अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं.