विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से विकास कार्य के लिए 1 करोड 72 लाख 71 हजार रुपये जारी

सिरसा, 01 सितंबर। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के प्रयास से गांव मोचीवाली में सडक़, नारायण खेडा में एमजीजीवाई कालोनी की चारदीवारी, नेजियाखेडा में छह गलियों,स्टेडियम की चारदीवारी, मोहम्मदपुर सलारपुर में आरसीसी पाइप लाइन डालने और नटार मे तीन गलियों के निर्माण के लिए 01 करोड 72 लाख 71 हजार रुपये की धनराशि विधायक आदर्श नगर आवासग्राम योजना के तहत जारी की है।
यह जानकारी देते हुए विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से पांच गांवों में विकास कार्याे के लिए ग्रामीण विकास विभाग चंडीगढ़ की ओर से विधायक आदर्श नगर आवासग्राम योजना के तहत धनराशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि गांव मोचीवाली में ईंटों से जोधकां-मोचीवाली और एक अन्य रास्ते के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि गांव नारायणखेडा में एमजीजीवाई कालोनी की चारदीवारी निर्माण के लिए 3.84 लाख रुपये, गांव नेजियाखेडा में श्री कृष्ण मंदिर से मेन सडक़ तक, बलवंत सिंह के घर से लेकर दलीप सिंह की दुकान तक, चंदूलाल के घर से पालराम के घर तक, तुलाराम के घर के पास फिरनी, राजकुमार के घर से
शीशपाल के घर तक राजुकमार के घर से बाया मदनलाल कटारिया के घर से होकर सतबीर सिंह के घर तक आईपीबी (इंटरलांकिंग) निर्माण के लिए 29.64 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।
उन्होंने बताया कि गांव नेजियाखेडा में स्टेडियम की चारदीवारी निर्माण के लिए 17.23 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि मोहम्मदपुर सलारपुर में श्री गुरूद्वारा साहिब से तालाब तक आया सतनाम के घर तक आरसीसी पाइप लाइन डालने के लिए 11.05 लाख रुपये, वीरूराम के घर से हरदीप के घर तक आईपीबी सडक़ निर्माण के लिए 26. 65 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। उन्होंने बताया कि गांव नटार में बलबीर बाबरी के घर से अमरीक के घर तक,लालाराम के घर से अमरीक के घर तक, धर्मशाला के घर से मलकीत के घर तक आईपीबी सडक़ निर्माण के लिए 30.90 लाख रुपये, इसी गांव में बाबूराम सरपंच के घर के नजदीक चौपाल के जीर्णोद्धार पर 3.40 लाख रुपये की धनराशि जारी की हैै। उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और नगर के हर वार्ड में विकास कार्य जारी है, विकास कार्यो में धन की क मी आड़े नहीं आने दी जाएगी।