25 लाख की लागत से गांव रंगडी के जोहड़ जीर्णोद्धार कार्य का गोबिंद कांडा ने किया शुभांरभ

सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव रंगडी में 25 लाख की लागत के गांव रंगडी के जोहड़ जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। जोहड़ की साफ सफाई, खुदाई और चारदीवार के साथ साथ गांव के चारो ओर फिरनी पर पाइप लाइन डाली जाएगी ताकि पानी जोहड़ में डाला जा सके। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के कार्य करवाए जा रहे है और विधायक गोपाल कांडा ने साफ कह दिया है कि गांवों के विकास कार्य में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
गोबिंद कांडा शनिवार को अपने सहयोगी हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, जेई नरेश बांसल, जेई समीर कंबोज और ठेकेदार चंद्र के साथ गांव रंगडी में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गांव में स्थित बाबा जालपीर अब्दुल रहीम की दरगाह पर जाकर शीश नवाया और सर्वमंगल कामना को लेकर सभी की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
दरगाह के मुख्य सेवक बाबा बिहारी ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद कांडा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहांं पर सरपंच अंगे्रज सिंह, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, नंबरदार जसजीत सिंह, शहीदांवाली के सरपंच सीताराम, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, रामचंद्र गढ़वाल, गुरमेल सिंह, धर्मपाल भांभू, गुरप्रीत सिंह पंच, जगतार सिंह पंच, बाबू पंच, सुखबीर सिंह, पूर्व पंच सुखविंद्र सिंह, आत्माराम भांभू, भजन लाल आदि ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने 25 लाख की लागत के गांव रंगडी के जोहड़ जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंन े कहा कि पहले जोहड़ की साफ-सफाई, खुदाई की जाएगी फिर चारदीवार को निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि गांव के चारो ओर फिरनी में पाइप लाइन डाली जाएगी जिन्हें जोहड़ से जोडा जाएगा ताकि सारा पानी जोहड़ में आर और गांव में कही पर भी पानी न रूके। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा क्षेत्र के 31 गांवों और नगर के 31वार्डो में विकास कार्यो को लेकर गंभीर है। हर गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे है, गलियों और सडक़ों का निर्माण हो रहा है कुछ जगह हो चुका है। हाल ही में स्कूलों में शौचालय, कमरों और लैब निर्माण आदि के लिए विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से करीब छह करोड़ रुपये की धनराशि जारी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विधायक गोपाल कांडा को आश्वसान दिया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगा।