home page

बीमा क्लेम को लेकर किसानों को परेशान कर रही है सरकार

भरत सिंह बैनीवाल के पुत्र सुमित बैनीवाल ने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन
 | 
ा

सिरसा। गांव नारायणखेडा में बीमा क्लेम को लेकर चल रहे धरना में पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के पुत्र सुमित बेनीवाल पहुंचे और अपना समर्थन दिया। सुमित बेनीवाल ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी होने का दावा तो करती है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं हैं।

बीमा क्लेम को लेकर किसान बार-बार सरकार व प्रशासन के आगे गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई और हालात यह है कि किसानों को पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय मांगना पड़ रहा है। बेनीवाल ने कहा कि सरकार किसानों से बदला लेने के लिए बार-बार उन्हें परेशान करती है लेकिन आप कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और किसानों के इस संकट की घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।

इस मौके पर सरपंच कृष्ण खोथ, हरी राम, रणबीर चेयरमैन, किशोर बेनीवाल, संदीप बेनीवाल, संजय कागदाना, बलराम सहारण, सुरेश सरपंच भी मौजूद थे