श्री श्याम बगीची मंदिर में भजन संध्या व भंडारे का आयोजन

सिरसा, 12 सितंबर: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची मंदिर में कृष्ण पक्ष की एकादशी पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री श्याम बगीची मंदिर में आयोजित भजन संध्या में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। मंदिर के पुजारी राकेश कुमार शास्त्री व शशिकांत शुक्ला ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।
मंदिर के प्रधान पवन गर्ग ने बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की व बाबा शम जी की आरती की गई। इसके बाद श्री बाला जी भजन मंडल के भजन गायक पवन गोयल ने सवा आठ बजे गणेश वंदना से जागरण का आगाज किया। भजन गायक प्रकाश जिंदल, विष्णु शर्मा, श्याम सुंदर गोयल, अशोक शर्मा व मोहित सोनी बाबा श्री श्याम की महिमा का भजनों के माध्यम से गुणगान किया।
रात को सवा नौ बजे बाबा श्याम को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण के समापन पर बाबा की आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पवन गर्ग, अशोक खट्टर, वरुण, सतीश अरोड़ा, महेंद्र गोयल, विजय मेहता, रवि कुमार, धर्मपाल, सुभाष चंद्र, केशव गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अनिल मेहता, सुभाष अरोड़ा, दीपांशु गर्ग, कमल वर्मा, राजेश मित्तल, कमल बंसल, सुनील यादव, कविता खट्टर, अनीता मेहता, पारुल सेतिया, तमन्ना गर्ग, शालू मेहता, अविता बंसल, राकेश बंसल, अनिता मित्तल, सुषमा गोयल, रजनी गोयल, खुशी बंसल सहित अनेक श्याम प्रेमी मौजूद थे।