जीण माता मंदिर में जागरण व भंडारा आयोजित

News World Hindi's, SIrsa
सिरसा। ढाणी सावनपुरा में स्थित जीण माता मंदिर में प्रथम नवरात्र के अवसर पर रात्रि को माता का जागरण व भंडारा आयोजित किया गया। जागरण व भंडारे को लेकर मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को विद्युत लडिय़ों व फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया। मंदिर के संचालक रमेश सैनी ने बताया कि सांय को पूजा पाठ के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद माता का जागरण आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी से मां की महिमा का गुणगान किया। कलाकारों ने दर्शन दे-दो एक बार मेरी भोली मैया, प्यारा सजा है तेरा दरबार मैया जी, आए तेरे नवरात्रे मैया आए तेरे नवरात्रे सहित एक के बाद एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुबह आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। रमेश सैनी ने बताया कि मां के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है, माता उसकी सभी मुरादें पूरी करती है। उन्होंने कहा कि जिसे मां का आशीर्वाद मिल जाता है, उसका जीवन सदा-सदा के लिए संवर जाता है।