home page

श्री सालासर मंदिर में निर्माणाधीन संत बाबा मोहनदास तोरण द्वार का किया अवलोकन

सालासर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की और सर्वमंगल कामना को लेकर प्रार्थना की
 | 
a
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने डबवाली रोड पर स्थित श्री सालासर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की और सर्वमंगल कामना को लेकर प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के समीप निर्माणाधीन संत बाबा मोहनदास तोरण द्वार का अवलोकन किया, उन्होंने द्वार निर्माण में ओर तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तोरण द्वारा भव्य होना चाहिए लोगों को देखते ही पता चल जाए कि वहीं पर श्री सालासर धाम मंदिर है। इस मौके पर श्री सालासर धाम मंदिर कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ, महाराजा अग्रसेन स्कूल प्रबंध कमेटी के प्रधान अनिल गनेरीवाला, महेश बांसल,  सुशील झूंथरा,  अनिल सर्राफ, अश्वनी बांसल, नरेश सैनी, लक्ष्मण गुज्जर आदि मौजूद थे।