home page

Asia Cup 2023: कुलदीप की फिरकी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज ढेर, भारत ने 41 रन से हरा फ़ाइनल में बनाई जगह

Asia Cup 2023: Sri Lankan batsmen fell in front of Kuldeep's spin, India defeated by 41 runs to reach the final
 | 
s

IND vs SL: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 213 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा कुलीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार विकेट झटके। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच विकेट लेने के बाद बल्ले से नाबाद 42 रन बनाए।


India vs Sri Lanka Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का चौथा मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच लोस्कोरिंग मुक़ाबले में श्रीलंका दुनिथ वेलालगे ने शनादर ऑलराउंडर प्रदर्शन के बावजूद यह मुक़ाबला 41 रन से हार गया। इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में पहुंच गया है। वहीं श्रीलंका को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए अब पाकिस्तान से हर हाल में जीतना होगा।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 213 रन बनाए। श्रीलंकई स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असालंका की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और पूरी टीम मात्र 213 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में सात चौके और दो सिक्स की मदद से 53 रन बनाए। उनके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले केएल राहुल ने 44 गेंद पर 2 चौके की मदद से 38 और ईशान किशन ने 61 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिया। उसके अलावा चरिथ असालंका ने 9 ओवर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट झटके।

इस आसान लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाये और पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने 46 गेंद पर एक सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। उनके अलावा धनंजय डे सिल्वा ने 41 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार, रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो- दो, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने एक -एक विकेट झटके।