कराटे चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के खिलाडिय़ों ने जीते 15 पदक

सिरसा। सीएमके कॉलेज में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 मैडल के साथ ओवरऑल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रिंसीपल डा. राकेश सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के कराटे खिलाडिय़ों ने कोच हरपाल के सान्निध्य में प्रतिभागिता की।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खिलाडिय़ों गुरजान, शीतल, दीपांशू व मनी ने गोल्ड, दिव्या, नवदीप, राधे, एनी, अदित्य ने सिल्वर व तान्या, साहिल, श्रुति, डोल्सी, अवतार व मान्यता ने कांस्य पदक हासिल करते हुए कुल 15 पदकों पर कब्जा जमाकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया, जोकि स्कूल के लिए गौरव की बात है।
डा. सचदेवा ने स्कूल पहुंचने पर सभी खिलाडि़य़ों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. सचदेवा ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अह्म हिस्सा है। खेल जहां विद्यार्थी को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हंै, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हंै। खेलों से विद्यार्थी में आत्मविश्वास व सहनशीलता की भावना बढ़ती है।
उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कोच हरपाल ने भी सभी युवा खिलाडिय़ों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में और मेहनत कर आगे बढऩे के लिए पे्ररित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।