home page

INDIA गठबंधन खुद को कह सकता है भारत, फुलफॉर्म के साथ शशि थरूर ने दिया सुझाव

 | 
INDIA गठबंधन खुद को कह सकता है भारत, फुलफॉर्म के साथ शशि थरूर ने दिया सुझाव


इंडिया बनाम भारत पर छिड़े सियासी दंगल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी कूद गए हैं. उन्होंने बुधवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया को सुझाव दिया कि हम खुद को भारत कह सकते हैं. थरूर ने भारत का फुलफॉर्म भी बताया. शशि थरूर ने कहा कि ऐसा करने के बाद शायद सत्ताधारी दल नाम बदलने का यह खेल बंद कर दे.