home page

हरियाणा में नारनौल में हादसे में 12 घायल, 1 की मौत

मरणोपरांत भोज करने गए लोगों का टैंपो पलटा; टायर फटने से हादसा
 | 
The tempo of the people who went to the posthumous banquet changed;

News World Hindi's

हरियाणा में नारनौल के मिर्जापुर बाछोद गांव के पास शुक्रवार को कुंजपुरा गांव में मरणोपरांत भोज से लौट रहे लोगों का टैंपो पलट गया। इस हादसे में टैंपो में सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायल एक ही गांव के हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 3 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया गया है कि अमरपुर जोरासी से गांव के ही टैंपों में सवार होकर 13 व्यक्ति कुंजपुरा गांव में शोक सभा में शामिल होकर वापस आ रहे थे। वह जैसे ही बाछोद हवाई पट्टी के पास पहुंचे तो टैंपो का अचानक से टायर फट गया। इससे टैंपो का संतुलन बिगड़ और पलट गया।

टैंपो में सवार 13 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 लोगों को भी हल्की चोट लगी। जिनको डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया। हालांकि पीछे कोई वाहन नहीं आने से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच कर डॉक्टरों ने जोरासी गांव के करीब 50 वर्षीय मातादीन को मृत घोषित कर दिया। जिसका शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।