home page

पंजाब के बाद अब डबवाली में लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
 | 
sirsa


Newz World Hindi's, Sirsa। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में खालिस्तान समर्थक फिर से सक्रिय हो गए हैं। पंजाब में अनेक जगह सार्वजनिक जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हुए मिले हैं। पंजाब में हो रहे घटनाक्रम का असर अब पंजाब सीमा से सटे डबवाली क्षेत्र  में भी देखने को मिला है जहां एक कालेज की दीवार पर छह जगह खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हुए हैं। 

पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी 
एक ही जगह छह जगह नारे लिखने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर कालेज की दीवार पर ये नारे किसने लिखे हैं।इसके पीछे किसी की साजिश है अथवा किसी शरारती तत्व ने पुलिस को परेशान करने के लिए यह सब किया है।  सूचना पाकर डबवाली शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

कालेज की दीवार पर लिखे हैं नारे
बता दें कि डबवाली में कॉलेज की दीवारों पर ये लिखा हुआ मिला। एक ही कॉलेज की दीवारों पर यह छह जगह लिखा हुआ है। इसकी सूचना डबवाली पुलिस को दी गई। डबवाली शहर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उनके पास सुबह सूचना आई थी कि कॉलेज की दीवार पर छह जगह खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे है। हर एंगल से मामले की जांच कर रहे है। अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि किसने लिखा है और लिखने का उद्देश्य क्या है।  जांच के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।