home page

अमेजन इंडिया का बड़ा डिसीजन, ये कारोबार करेगी बंद

देश की नामी गिरामी कंपनियों में से एक अमेजन इंडिया ने बड़ा निर्णय लिया है। कंपनी ने में इंडिया लर्निंग कारोबार समेटने का निर्णय लिया है। 
 | 
AMAZON INDIA  NEWS

Newz World Hindis, New Delhi: 

अमेजन इंडिया ने  फैसला लिया है कि कंपनी ने अपने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को भारत में बंद करेगी।  इस प्लेटफॉर्म को शुरू हुए दो साल ही हुए है। इसी बीच कंपनी ने यह अहम निर्णय लिया है। अगर आपने भी अमेन इंडिया के लर्निंग प्लेटफॉर्म में रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो जान लें कि आपके रूपयों का क्या होगा

 

अगले वर्ष अगस्त में बंद होगा प्लेटफॉर्म
कोरोना महामारी के बाद अमेजन इंडिया कंपनी ने अपने ई लर्निंग प्लेटफॉर्म भारत में शुरू करने का फैसला लिया था। इस प्लेटफॉर्म के जरिए स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कर सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे।  कंपनी इसे अगले साल अगस्त में बंद करेगी।  

 

स्टूडेंट्स को वापस मिलेगा पूरा पैसा
अमेजन इंडिया कंपनी ने कहा है कि इस कोचिंग पर जितने भी स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं उन सभी को पूरी फीस वापस कर दी जाएगी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इसको क्रमबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा।  

 

अभी 150 स्टूडेंट्स हैं रजिस्टर्ड
बता दें मार्केट में इस फील्ड में पहले से ही कई कंपनियां शामिल हैं ।  इसकी वजह से भारत में इसको कुछ स कामयाबी नहीं मिली। इसमें अभी करीब 150 स्टूडेंट्स शामिल हैं और 50 कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। कंपनी ने इन कर्मचारियों को अपने किसी दूसरे व्यवसाय से जोड़ने का निर्णय लिया है। 

कंपनी के अनुसार जिन लोगों के पास में अमेजन ई-लर्निंग का एक्सेस है, वे अक्टूबर 2025 तक उस कंटेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, अमेजन इंडिया कंपनी बड़ा सोचती है और नए आइडिया में निवेश करती है। अमेरिका में मंडरा रहे मंदी के संकट की वजह से कंपनी अपने बिना मुनाफे वाले बिजनेस को बंद कर रही है। 

Tags: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया को नोटिस, अमेजन इंडिया पर सख्त हुई सरकार, Notice to Amazon, new labour law in india 2022 pdf, Ministry Issue Notice to Amazon, Indian Labour Ministry Issues Notice to Amazon, Indian Labour Ministry Issues Notice, Indian Labour Ministry Issue Notice to Amazon, amazon layoffs in india, Amazon Layoffs,  Layoffs, Amazon India, Amazon India Cut job, Twitter layoffs, Twitter, Facebook Meta layoffs, Elon Musk, Job loss in India, अमेजन करेगी छंटनी