home page

हरियाणा में दूसरे दिन एक और गैंगवार, हांसी में हिस्ट्रीशटर बदमाश को मारी सिर में गोलियां

दो साथी भी घायल; राहगीर की गाड़ी छीनकर भागे हमलावर
 | 
hansi

Newz World Hindi's, Hisar। हरियाणा में बदमाशों में आपसी गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिसार जिले के हांसी के पास गांव बड़ाला में हुए गैंगवार में एक व्यक्ति की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। दो दिनों में गैंगवार की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले सोमवार शाम को सिरसा जिला के कालांवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या की थी। बाद में बदमाशों ने इंटरनेट मीडिया पर मैसेज वायरल कर वारदात को अंजाम देने की बात भी स्वीकारी थी। 

मंगलवार को हरियाणा के हिसार में हांसी के पास हमलावरों ने बडाला सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात जीतपुरा बस स्टैंड के पास की है। वारदात के बाद चारों हमलावर किसी राहगीर की गाड़ी छीनकर फरार हो गए। मृतक युवक की पहचान प्रदीप उर्फ काला के रूप में हुई है। हादसे में मृतक के साथी अमित और सुनील भी घायल हो गए।

मृतक हिस्ट्रीशीटर, 10 के करीब केस
मृतक प्रदीप उर्फ काला हिस्ट्रीशीटर था और उस पर हत्या और लूट के करीब 10 मुकदमे दर्ज है। मंगलवार सुबह वह अपनी क्रेटा कार में सवार होकर हांसी की तरफ जा रहा था। जीतपुरा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो सामने से एक डस्टर गाड़ी में सवार हमलावरों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हमलावरों ने प्रदीप को गाड़ी से बाहर ले जाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। करीब 8 से 10 राउंड फायर किए गए।

प्रदीप के सिर में गोलियां मारी
प्रदीप के सिर में गोलियां मारी गई। उसका शव गाड़ी के बाहर सड़क पर मिला। प्रदीप उर्फ काला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी सुनील और अमित गाड़ी की टक्कर से घायल हुए, जिन्हें हिसार अस्पताल दाखिल करवाया गया।

बास SHO पवित्र सिंह ने कहा कि 8 से 10 राउंड फायर किए हैं। मृतक सरपंच का बेटा है। इस पर कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी जिस डस्टर गाड़ी से टक्कर मारी, वह घटनास्थल पर ही है। इसके बाद किसी दूसरे की गाड़ी छीनकर फरार हो गए।