home page

13 साल बाद एक बार फिर Avatar ने मचाई बड़े पर्दे पर धमाल, शानदार विज्युअल, बेमिसाल VFX

हालीवुड की सबसे बड़ी रिलीज फिल्‍म जो 3800 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर र‍िलीज हुई  फिल्‍म की लंबाई 3 घंटे 13 म‍िनट फिर भी बांधे रखती है। 
 | 
avtar 2

Newz World Hindi। Avatar 2 Movie Review:  हालीवुड न‍िर्देशक जेम्‍स कैमरून (James Cameron) की ज‍िस फिल्‍म Avatar 2  का फैंस को पिछले 13 सालों से इंतजार था। शुक्रवार को फिल्म विश्वभर में रिलीज हुई। अधिकतर जगहों पर हाऊसफुल चल रहे हैं। शानदार विज्युअल व बेमिसाल VFX के चलते एक बार फिर से Avatar मूवी दर्शकों केा अपनी ओर खिंचने में सफल रही है। 

2009 में रिलीज हुई थी Avatar 1
Avatar फिल्‍म का पहला भाग 2009 में र‍िलीज हुआ था(  ‘अवतार’ भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। हर कोई 3D में ‘अवतार’ के पैंडोरा की इस दुनिया को देख दंग रह गया था। 13 सालों के इंतजार के बाद एक बार फिर ये ग्रहों की यह अदभूत दुनिया बड़े पर्दे पर लौटी है। पहले जहां जंगल की दुनिया थी, वहीं दूसरे भाग में अब सैली का परिवार समुद्र की खूबसूरती और उसकी दुनिया में आपको ले जाता है। 

औसत है कहानी : जेम्‍स सुली का पर‍िवार  पेंडोरा ग्रह पर अपनी ज‍िंदगी जी रहा है। आकाशवास‍ियों फिर से उन्‍हें ढूंढने की कोश‍िश शुरू करते हैं। सुली के परिवार में अब उसके 4 बच्‍चे भी हैं. दो लड़के हैं दो लड़कियां हैं। अब पुराने दुश्‍मन लौट आए हैं और उन पर हमला कर द‍िया है। ऐसे में अपने परिवार की रक्षा के लिए सुली अपने परिवार के साथ जंगल छोड़ तटीय इलाके में एक दूसरे गांव की तरफ चले जाते हैं।  यहां से शुरू होता है उनका पानी का सफर। जंगल के ये ‘नावी’ अब तटीय कबीले का ह‍िस्‍सा बन पानी की दुन‍िया से रूबरू होते हैं.

व‍िज्‍युअली मास्‍टरपीस है फिल्म
जेम्‍स कैमरून James Cameron यह फिल्म भी व‍िज्‍युअली मास्‍टरपीस साबित हुई है। फिल्‍म का एक-एक सीन देख आप उस ग्रह की खूबसूरती में खो जाएंगे। कहीं भी कुछ बनावटी या नकली नहीं लगता है। इस बार की कहानी में कुछ भी ‘बहुत चौंकाने वाला’ नहीं है।  पकड़ने और भागने की कहानी को नए तरीके से दिखाया है। भारतीय दर्शकों के लिए ये ज्‍यादा कमाल नहीं कर पाएगी।  कहानी साधारण है।  एक प‍िता अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।  अपना कबीला छोड़ता है, अपने लोगों को छोड़ता है। 

फिल्‍म के एक्‍शन सीन कमाल के हैं
एक्टिंग की बात करें तो औसत कहानी होने के बाद भी क‍िरदारों को कनेक्‍ट connect और कहानी का इमोशनल वेल्‍यू imotion Value बढ़‍िया है। लुवाक हो या सैली, हर क‍िरदार के इमोशन से आप जुड़ेंगे। ‘टाइटैनि‍क’ जैसी कहानी में कैमरूनJames Cameron  हमें पहले भी डूबता जहाज द‍िखा चुके हैं। इस फिल्‍म के क्‍लाइमैक्‍स में आपको ‘टाइटैन‍िक’ की भी याद खूब आएगी। फिल्‍म के एक्‍शन सीन कमाल के हैं. चाहे अंडरवॉटर फाइट हो या फिर हवा में उड़ते पक्ष‍ियों पर लड़ते नावी, हर सीन खूब पसंद आएगा। फिल्म की लंबाई औसत अधिक है। करीब सवा तीन घंटे की अवधि वाली यह फिल्म अंत तक दर्शकों को बांध कर रखने में सफल हुई है। 

#Film Review, #James Cameron,#Avatar 2: the way of water,#अवतार: द वे ऑफ वॉटर’