40 दिनों की पैरोल खत्म होने के बाद बाबा राम रहीम पहुंचे सुनारिया जेल, पिता की विदाई से पहले भावुक हुई हनीप्रीत

Newzworldhindi's।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शुक्रवार शाम पांच बजे सुनारिया जेल पहुंचे। डेरा प्रमुख बीती 15 अक्टूबर से 40 दिनों की पैरोल पर थे। वे उत्तरप्रदेश के बरनावा आश्रम में ठहरे हुए थे।
शुक्रवार को जेल वापस जाने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर डेरा प्रमुख लाइव आए। उनके साथ हनीप्रीत इन्सां भी नजर आई। हनीप्रीत इन्सां डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री है और अब डेरा प्रमुख ने उसे रूह दी की उपाधि भी दी है।
इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान जब डेरा प्रमुख ने बेटियों के बारे में वचन किए तो हनीप्रीत भावुक हो गई। उनकी आंखें भर आई। डेरा प्रमुख ने उनके आंसू पोछते हुए कहा कि नहीं ऐसा नहीं करते। रोना नहीं, उदास नहीं होना। उन्होंने कहा कि ये हमें अपनी मां भी मानती है, पिता भी और गुरु तो हैं ही। बेटियां भावुक होती है।
डेरा प्रमुख ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि बेटियां बेटों से बढ़कर होती है। जिस घर में बेटियां होती है वहां तमीज लेकर आती है, तहजीब लेकर आती है। घर घर में बेटियां जरूर हो।
डेरा प्रमुख राम रहीम ने कहा कि बेटियों को लक्ष्मी का रूप कहा गया है। वे मां का रूप भी होती है। वे अपने माता पिता को बताती रहती है कि क्या खाएं, कैसे खाएं। क्या पहने। डेरा प्रमुख ने कहा कि हनीप्रीत उनकी गुणी बेटी है। वो उनके कहे के अनुसार मानवता भलाई के कार्यों में लगी रहती है।
डेरा संस्थापक का आनलाइन अवतार दिवस मनाया
डेरा प्रमुख ने लाइव के दौरान अनुयायियों को खूब हंसाया भी। 40 दिनों की पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख ने यूपी डेरा में रहते हुए आनलाइन सत्संग किए। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह का भंडारे के अवसर पर भी डेरा प्रमुख ने आनलाइन सत्संग की। केक काटा। इस दौरान डेरा प्रमुख ने अखंड दीप जलाने की मुहिम शुरू की।
तीन गानें किए लांच
40 दिनों के दौरान डेरा प्रमुख ने तीन गाने भी लांच किए। आनलाइन वीडियो में डेरा प्रमुख कभी किसानों को खेती संबंधित टिप्स देते दिखाई दिये तो कभी तंदुरूस्त रहने के टिप्स दिए।
TagS - Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Saint Dr. Gurmeet Ram Rahim singh ji insan, honey preet insan, Sirsa Dera, Newzworldhinsi's