home page

दुनिया में क्रिसमस का जश्न, ब्रिटिश PM ने पब्लिक सर्वेंट्स को फोन पर दी बधाई

लोग इस दिन एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और पार्टी करते हैं ,  UAE एयरलाइन्स के प्लेन ने पहनी सैंटा कैप
 | 
crismis

दुनिया में क्रिसमस का जश्न, ब्रिटिश PM ने पब्लिक सर्वेंट्स को फोन पर दी बधाई

लोग इस दिन एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और पार्टी करते हैं ,  UAE एयरलाइन्स के प्लेन ने पहनी सैंटा कैप

Newz World Hindi's। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पब्लिक सर्वेंट्स, चैरिटी वर्कर्स को फोन करके क्रिसमस की बधाई दी है। उन्होंने मिलिट्री अफसरों और कई डिप्लोमैट्स को भी सरप्राइज कॉल किया।

इधर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अमीरात एयरलाइन्स ने भी हॉलिडे मूड में दिखाई दी। एयरलाइन्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक प्लेन सैंटा के कैप में दिख रहा है।

वीडियो में रेनडियर प्लेन को खींचते दिखाए गए हैं। ये बिलकुल ऐसी ही दिख रहा है जैसा हमने हमेशा सैंटा को आते हुए देखा है। एयरलाइन्स ने वीडियो के साथ 'मैरी क्रिसमस फ्रॉम अमीरात' लिखा है।

यूरोप और लैटिन अमेरिका के कुछ देशों- चेक रिपब्लिक, पोलैंड, जर्मनी, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रिया, नार्वे, डेनमार्क, स्वीडन, बेल्जियम, अर्जेंटीना, कोलंबिया, ब्राजील में क्रिसमस 25 दिसंबर की जगह 24 दिसंबर को ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया। लोग इस दिन एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और पार्टी करते हैं।