home page

हरियाणा में सफाई अभियान ने किया साबित ज्यों का त्यों बरकरार है डेरा प्रमुख राम रहीम का जलवा

डेरा प्रमुख से आनलाइन बातचीत करने वाले भाजपा नेताओं ने उन्हें दी शाह सतनाम महाराज के अवतार दिवस की शुभकामनाएं, कहा उनकी अगुवाई में हो रही है मानवता की सेवा
 | 
govind

Newz World Hindi's, Sirsa,। सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के हजारों अनुयायियों ने सोमवार को हरियाणा में सफाई अभियान चलाकर अद्भूत अंदाज में अपने गुरु के पैरोल पर आने व शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस की खुशियां मनाई। सफाई अभियान की शुरूआत स्वयं डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने यूपी स्थित बरनावा डेरे से की। उनके साथ उनकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत इन्सां भी झाडू लगाती दिखाई दी। पूरे प्रदेश में एक साथ जब हजारों डेरा अनुयायी सफाई कार्य में लगे तो गांव व तहसील से लेकर बड़े बड़े शहरों को गंदगी रहित कर दिया। डेरा प्रेमियों के इस अनोखे अभियान की हर किसी ने सराहना की। 

वर्ष 2011 में शुरू किए थे सफाई महाअभियान
यूं तो डेरा सच्चा सौदा के द्वारा मानवता भलाई के 147 कार्य किए जा रहे हैं जिनमें पौधारोपण, रक्तदान, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान इत्यादि शामिल है। आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने वर्ष 2011 में देश की राजधानी दिल्ली से दो दिवसीय महाअभियान से शुरूआत की। इस अभियान में लाखों की संख्या में डेरा अनुयायियों ने पूरी दिल्ली को साफ कर दिया। उसके बाद देशभर में 32 सफाई महाअभियान हो चुके हैं जिनमें मुंबई, जयपुर, जोधपुर, गुरुग्राम, हरिद्वार इत्यादि महानगर शामिल है। लंबे अंतराल के बाद सोमवार को जब एक साथ पूरे हरियाणा में हजारों डेरा अनुयायी सफाई कार्य में जुटे तो यूं लगा मानों डेरा प्रमुख का जलवा आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है। आज भी डेरा में होने वाले सत्संग कार्यक्रमों में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं। 
---------
कृष्ण बेदी, कृष्ण पंवार, गोबिंद कांडा सहित अनेक नेताओं ने की डेरा प्रमुख से आनलाइन बात
सफाई अभियान के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अनेक डेरा अनुयायियों व गणमान्य लोगों से बातचीत की। इनमें सत्ताधारी भाजपा पार्टी के अनेक नेता शामिल थे। सभी नेताओं ने डेरा चीफ को शाह सतनाम जी महाराज के अवतार दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी तथा हरियाणा में सफाई अभियान चलाने के लिए धन्यवाद किया। डेरा प्रमुख से बातचीत करने वालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के OSD कृष्ण बेदी, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार सहित अनेक नेता शामिल थे। कृष्ण बेदी व कृष्ण पंवार सोमवार को सिरसा आए हुए थे तथा वे संत रविदास जी के जयंती समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। डेरा प्रमुख से बातचीत के दौरान कृष्ण पंवार ने कहा कि जब वे सिरसा आए तो देखा कि शहर के बाजारों व गलियों में डेरा प्रेमी सफाई अभियान में जुटे हुए थे। राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने भी डेरा प्रमुख को सफाईमहाअभियान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पानीपत में पहले स्वच्छता अभियान चलाया था। वह मुझे याद है। आपका आशीर्वाद हम पर बना रहे।

गोबिंद कांडा बोले उनका परिवार डेरा से जुड़ा है और जुड़ा रहेगा
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा भी डेरा प्रमुख से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि उनका परिवार डेरा से जुड़ा है और जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से आपके कष्ट कटें। गोबिंद कांडा ने डेरा प्रमुख को प्रदेश में बेसहारा गउओं के लिए अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे गायों के लिए कार्य करेंगे तो वे भगवान श्री कृष्ण जी प्रार्थना करेंगे कि वे उन्हें जल्दी सिरसा लेकर आएंगे। सिरसा में भाजपा नेता अमन चौपड़ा, मक्खन सिंह व अन्यों ने भी डेरा प्रमुख से बात की। इसके अलावा राम रहीम से आशीर्वाद लेने वालों में अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल, गुहला चीका से भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर की बहू, एसडीएम बराडा बिजेंद्र सिंह, और नगर पालिका चेयरपर्सन रेखा रानी, राई से विधायक मोहन लाल, टोहाना नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, उचाना नगर पालिका के चेयरमैन भी शामिल थे।