पारिवारिक विवाद के चलते मां ने अपनी दो बच्चियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

newz World Hindi's। कर्नाटक के कोलार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी दो बेटियों पर पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया। इस घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसका अस्पताल इलाज चल रहा है।
कर्नाटक में कोलार जिले के मुलाबागिलु में एक ज्योति नाम की महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी दो लड़कियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में उसकी आठ वर्षीय बेटी की मौत हो गई जबक छह वर्षीय बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है। मामले का पता लगते ही पुलिस ने ज्योति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
जांच में सामने आया है कि करीब नौ साल पहले ज्योति ने अपने परिवार वालों के खिलाफ एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। दंपति को दो बेटियां थी। मंगलवार को दोनों बेटियों को लेकर वह आत्महत्या करने चली गई। बाद में उसने दोनों बेटियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बताया जाता है महिला को उसका पति प्रताड़ित करता था। इस घटना का पता सुबह उस समय चला जब लोग अंजनाद्रि पहाड़ी पर जोगिंग के लिए आए।
पुलिस ने बताया कि सभी लोग आंध्र प्रदेश के रामसमुद्रम में कुरुबनहल्ली के रहने वाले हैं। महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी बेटियों को आग के हवाले कर दिया। उसकी 8 साल की बेटी की तो मौत ही हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार महिला भी खुद को आग लगाने वाली थी लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया।