home page

Google के CEO सुंदर पिचाई ने की प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कहा- आपसे मिलती है प्रेरणा

सुंदर पिचाई भारत में Google के सबसे बड़े इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन में शामिल होने के लिए आए हुए हैं
 
 | 
sunder

Newz World Hindi's। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई Google and Alphabet CEO Sundar Pichai ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की। जिसके बाद Sundar Pichai ने ट्वीट करते हुए कहा कि "आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद PM नरेंद्र मोदी। आपके नेतृत्व में टेक्नोलॉजी चेंज की स्पीड देखकर प्रेरणा मिलती है। It is inspiring to see the speed of technology change  हम मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।" Look forward to supporting India's G20 presidency to advance an open, connected Internet.

दरअसल Google के CEO सुंदर पिचाई भारत में Google के सबसे बड़े इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन 8th edition of Google for India
में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। यह प्रोग्राम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव Information and Technology Minister Ashwini Vaishnav भी शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

Google के 100 से अधिक भारतीय भाषाओं के साथ मल्टीमॉडल Multi Model AI किया पेश
Google के CEO सुंदर पिचाई ने ट्वीट करते हुए कहा कि "भारत में वापस आना बहुत अच्छा है! गूगल फॉर इंडिया Google for India पर हमने एक मल्टीमॉडल AI मॉडल पेश किया जिसमें 100 से अधिक भारतीय भाषाएं शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और YourStory.Com की फाउंडर शर्मा श्रद्धा Founder Sharma Shraddha को कार्यक्रम के दौरान बातचीत करने के लिए धन्यवाद कहा। इसके अलावा सुंदर पिचाई ने कहा कि AI, स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजीविदों की अगली पीढ़ी के साथ अभी भारत में हो रही सभी रोमांचक चीजों से उत्साहित हूं।

# pm modi
# google
# sundar pichai
# Google CEO Sundar Pichai
# CEO Sundar Pichai