अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनी न्यू ईयर फेस्टिवल में अंधाधुंध गोलीबारी, करीब 10 की हुई मौत

Newz World Hindi's. अमेरिका के लॉस एंजिलिस के कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में चीनी न्यू ईयर फेस्टिवल कार्यक्रम में शनिवार देर रात अंधाधुंध गोलीबारी में करीब 16 लोगों को गोली लगने की सूचना है। जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौरन मोर्चा संभाल लिया था. हमलावर और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें हमलावर ने एक वैन में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
हमलावर से मुठभेड़ के बाद पुलिस जैसे ही एक वैन के पास पहुंची, उन्हें वैन के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने पास जाकर देखा तो वैन में हमलावर मृत पाया गया. कैलिफोर्निया पुलिस ने हमलावर की पहचान 72 वर्षीय हू कैन ट्रान के तौर पर की है.
अमेरिका के लॉस एंजिलिस के कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में चीनी न्यू ईयर फेस्टिवल कार्यक्रम में शनिवार देर रात अंधाधुंध गोलीबारी में करीब 16 लोगों को गोली लगने की सूचना है। जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोंटेरे पार्क, लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है। यह लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) दूर है। मोंटेरे पार्क में बड़ी संख्या में एशियाई आबादी रहती है। इस शहर की आबादी 60,000 के करीब है। एलए टाइम्स ने कहा कि रात 10 बजे यहां पर अंधाधुंध फायरिंग हुई।
अंधाधुंध फायरिंग में कईयों को लगी गोली
बताया जा रहा है कि, गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे (0600 GMT) के आस-पास हुई। मोंटेरी पार्क में चीनी चंद्र नववर्ष समारोह का कार्यक्रम हो रहा था। उसी वक्त एक शख्स ने समारोह में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के सार्जेंट बॉब बोस ने बताया कि, यह गोलीबारी मोंटेरे पार्क के गारवे एवेन्यू में हुई। एक व्यक्ति ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
रेस्त्रां मालिक ने बताया, मशीनगन लिए एक शूटर मौजूद
कार्यक्रम स्थल के करीब स्थित एक रेस्त्रां मालिक सेउंग वोन चोई ने बताया कि, तीन लोग उनके रेस्त्रां में आ गए और उन्हें दरवाजा बंद करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि, मशीनगन लिए हुए एक शूटर के पास कई राउंड की गोलियां मौजूद थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो फुटेज में आपातकालीन कर्मचारियों को घटनास्थल पर हताहतों का इलाज करते और पुलिस को सड़कों पर पहरा देते हुए देखा गया है।
5 दिन पूर्व कैलिफोर्निया में 6 की मौत5 दिन पूर्व भी कैलिफोर्निया के गोशेन में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था। तुलारे काउंटी के शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने बताया था कि, इसमें कम से कम दो संदिग्ध हैं और यह हिंसा नहीं बल्कि टारगेट किलिंग है।
California Shooting: '10 लोगों की जान लेने वाले हत्यारे ने खुद को गोली मारी', कैलिफोर्निया में भीड़ पर बरसाई थीं गोलियां
California Shooting: सामुहिक फायरिंग में कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही पुलिस बचाव अभियान में जुटी हुई है.
California Shooting: अमेरिका के कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में चीनी नए साल के सेलिब्रेशन में हुई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई. कैलिफोर्निया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौरन मोर्चा संभाल लिया था. हमलावर और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें हमलावर ने एक वैन में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इसके साथ ही इस रविवार को हुई सामुहिक फायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से ही पुलिस बचाव अभियान में जुटी हुई है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया शूटिंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकी झंडे नीचे करने का आदेश दिया है.
फायरिंग के वक्त हजारों लोग जमा थे
समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक यह घटना तब हुई जब मोंटेरे पार्क में लोग पारंपरिक चीनी नव वर्ष (लूनर न्यू ईयर) को सेलिब्रेट कर रहे थे. जहां पर यह फायरिंग हुई वह इलाका लॉस एंजिल्स सिटी हेडक्वार्टर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां पर यह फायरिंग हुई है वहां फायरिंग के वक्त हजारों लोग जमा थे, हालांकि अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि इससे कितने लोग घायल हुए हैं.
फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं
इस फायरिंग की घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में पुलिस ने बताया कि फायरिंग के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है. घटना के चश्मदीद ने बताया कि फायरिंग करने वाला डांस क्लब में घुसा, उसने बंदूक निकाली और फायरिंग करने लगा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और इसका फायदा उठाकर वह भाग निकला.
# California
# United States
# 10 people killed
# california shooting