home page

कोहरे की चादर में लिपटा उतर भारत, पारा गिरा

अगले दो दिनों तक चलेगी शीतलहर, यातायात प्रभावित
 | 
kohra

Newz World Hindi,New Delhi। आज का मौसम: मंगलवार को उतर भारत कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। घने कोहरे के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में तापमान गिर गया। राजधानी दिल्ली में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा ने ठंड और ठिठुरन बढ़ा दी है। दिल्ली एनसीआर Delhi NCR कोहरे की घनी चादर से ढक गया है।  

सड़कों पर गाड़ियां के आवागमन में कमी दिखाई दे रही है।  तापमान की बात करें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान minimum temperature 9 डिग्री और अधिकतम तापमान maximum temperature 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा इसी तरीके से छाया रहेगा। 

अगले दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब , हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। तामान में भी गिरावट दर्ज की गई है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों में ‘घना से बहुत घना’ कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों और उड़ानों को रद्द और परिवर्तित किया जा सकता है। आशंका इस बात की भी है कि दिल्ली-एनसीआर Delhi Ncr के घने कोहरे के साथ मिलकर प्रदूषक स्मॉग pollutant smog की मोटी चादर बना ले।

कोहरे के कारण करीब 20 ट्रेनें 15 मिनट से दो घंटे की देरी से चलीं।  उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोहरा ट्रेनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ान परिचालन प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) आधी रात से करीब चार घंटे तक जारी रही।

पंजाब से हरियाणा और दिल्ली तक कोहरा
आईएमडी IMD ने कहा कि उपग्रहीय तस्वीरों में पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैले कोहरे की मोटी परत दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम विज्ञान केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने सुबह-सुबह अमृतसर, पटियाला, बरेली, लखनऊ और बहराइच में दृश्यता स्तर 25 से 50 मीटर रहने की सूचना दी. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा का पूर्वानुमान किया है.