यहां बना है उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी संस्थान, 11 को मोदी करेंगे उद्घाटन

Newz World Hindi's, Gajiyabad।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों (National Institutes of Ayush)का वर्चुअल अनावरण करेंगे। इसमें गाजियाबाद का राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान National Institute of Unani Medicine (NIUM) भी है। ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी संस्थान है।
इस संस्थान में न केवल यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज होगा, बल्कि ये हॉस्पिटल देशभर को यूनानी डॉक्टर भी देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को NIUM के अलावा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIA) पणजी और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) दिल्ली का भी अनावरण करेंगे।
खर्च हुए 382 करोड़ रुपए
National Institute of Unani Medicine संस्थान गाजियाबाद के कमला नेहरूनगर में करीब 10 एकड़ जमीन पर बना है। निर्माण पर 382 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। निर्माण कार्य सितंबर-2019 में शुरू होकर सितंबर-2022 में पूरा हुआ। मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा है। बच्चों और महिलाओं के लिए अलग अलग वार्ड है। विभाग और डॉक्टरों की संख्या के हिसाब से यहां करीब एक हजार मरीजों की रोजाना ओपीडी की व्यवस्था हैं।
AIMS की तर्ज पर बना है ये संस्थान
ये संस्थान एम्स AIMS की तर्ज पर बना है। यहां ICU के अलावा पांच ऑपरेशन थिएटर, मैटरनिटी विंग, MRI, CT स्कैन, ब्लड बैंक, डिजिटल एक्सरे, पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं हैं। इसके अलावा मरीजों के लिए स्टीम बाथ, हिप बाथ और सोना बाथ की सुविधा भी है। इसी अस्पताल में 50 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक लैब बनी है। इस लैब में यूनानी दवाओं पर रिसर्च भी होगा।
हर साल डॉक्टरेट कर सकेंगे 22 छात्र
अस्पताल के पीछे ही राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा शिक्षा संस्थान की बिल्डिंग बनाई गई है। इस संस्थान में 14 विभाग हैं। छात्र यहां पर यूनानी शिक्षा में PG के साथ डॉक्टरेट भी कर सकेंगे। एक साल में 22 छात्र डॉक्टरेट कर सकेंगे। जबकि करीब 100 छात्र एक साल में यूनानी पढ़ाई कर सकेंगे। परिसर में गर्ल्स और बायज हॉस्टल भी बनाए गए हैं।
15 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस
अनावरण से पहले ही अस्पताल में OPD सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल रोजाना करीब डेढ़ सौ मरीज तक पहुंच रहे हैं। इन्हें 15 रुपए देकर पंजीकरण रसीद लेनी होती है, इसके बाद परामर्श और दवाइयां निशुल्क दी जाती हैं। ये रसीद एक महीना तक वैध रहेगी। इसके बाद 10 रुपए देकर इस रसीद का रिन्यूअल कराया जा सकेगा। अभी दो ओपीडी चालू हैं, लेकिन इन्हें बाद में बढ़ाकर 10 तक कर दिया जाएगा।
#National Institute of Unani Medicine, #narender Modi, #Newz World Hindi's