Airport पर अब Charger और Laptop को बैग से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए क्यों

Newz World Hindi's, New Delhi। अगर आप एयरपोर्ट airport पर लंबी-लंबी लाइनों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही एयरपोर्ट पर नए मॉडर्न स्कैनर्स modern scanners लगाए जाएंगे, जिसके बाद यात्री ट्रे में लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर Laptop, mobile and charger in tray रखे बिना एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से क्लियर कर पाएंगे।
इसके बाद एयरपोर्ट पर आपको सिक्योरिटी चेक के लिए लंबी-लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एविएशन सिक्योरिटी रेगुलेटर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी Aviation Security Regulator Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) एक महीने के अंदर टेक्निकल नॉर्म जारी करेगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर बैग स्क्रीनिंग के लिए नए मॉडर्न स्कैनर्स लगाए जाएंगे।
America and Europe के कई एयरपोर्ट पर पहले से ही इन modern scanners का यूज हो रहा है
अमरीका और यूरोप America and Europe के कई एयरपोर्ट पर पहले से ही इन मॉडर्न स्कैनर्स modern scanners का यूज हो रहा है,जो बिना किसी दिक्कत के यात्रियों की सिक्योरिटी चेक में मदद कर रहा है। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि "हमारा उद्देश्य यात्रियों को तेजी से और बेहतर सुरक्षा उपकरणों के साथ निकालना है।"
एक साल के अंदर सभी एयरपोर्ट में शुरू होगी ये सर्विस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए मॉडर्न स्कैनर्स modern scanners पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद Delhi, Mumbai, Bangalore and Hyderabad जैसे सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर लगेंगे। वहीं फिर एक साल के अंदर अन्य एयरपोर्ट पर भी ये स्कैनर लगाए जाएंगे।