10 साल पहले फैंस के रूप में मेसी के साथ करवाई थी फोटो, अब दोनों ने साथ मिलकर सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को दिलवाई जीत

Newz World Hindi, लुसैल ।
अर्जेंटीना Argentina फुटबॉल वर्ल्ड कप football world cup के फाइनल में पहुंच गया है। मंगलवार रात को उसने क्रोएशिया Croatia
को 3-0 से हरा दिया। मैच के हीरो जूलियन अल्वारेज रहे। जूलियन ने दो और लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को विजय दिलाई। जीत के बाद अल्वारेज की 10 साल पहले अपने चेहते खिलाड़ी मेसी के साथ खिचवाई फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे खिंचवाने के लिए वे दस साल पहले स्टेडियम में आए थे। वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार देर रात 12:30 बजे फ्रांस और मोरक्को France and Morocco के बीच होगा। जबकि फाइनल 18 दिसंबर को होगा।
अर्जेंटीना ने यू तय किया सेमीफाइनल का विजयी सफर
ऐसे हुआ पहला गोल: फर्स्ट हाफ के 31वें मिनट में अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज Julian Alvarez को साथी खिलाड़ी ने पास दिया। पेनल्टी बॉक्स के पास बॉल मिलते ही वह बॉल को आगे ले गए। अल्वारेज बॉल लेकर आगे जा रहे थे तभी पेनल्टी बॉक्स में उन्हें रोकने के लिए क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच Croatia goalkeeper Livkovic ने चैलेंज किया। अल्वारेज गिर गए और बॉल को क्रोएशिया के डिफेंडर ने गोलपोस्ट में जाने से रोक लिया।
रेफरी ने गोलकीपर के फाउल पर यलो कार्ड देते हुए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। लियोनल मेसी Lionel Messi ने 34वें मिनट में पेनल्टी पर कोई गलती नहीं की। उन्होंने राइट कॉर्नर में शॉट मारकर गोल दाग दिया। मेसी का इस वर्ल्ड कप world Cup में तीसरा पेनल्टी गोल है। उन्होंने 2 फील्ड गोल भी दागे हैं। इस मेसी वर्ल्ड कप में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम 11 गोल हो गए हैं। उन्होंने अपने स्वदेशी खिलाड़ी गेब्रियल बतिस्तुता Gabriel Batistuta के 10 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा।
39वें मिनट में अल्वारेज ने दागा दूसरा गोल:
37वें मिनट में अर्जेंटीना के अल्वारेज Alvarez को मेसी ने हाफ-वे लाइन के पास बॉल दी। अल्वारेज बॉल को आगे लेकर दौड़े। वह क्रोएशियन डिफेंडर्स Croatian defenders को छकाते हुए बॉल को पेनल्टी बॉक्स की तरफ ले गए। 39वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी बॉक्स में उन्होंने गोलकीपर और डिफेंडर्स को छकाते हुए गोल दाग दिया। इस गोल के साथ ही अल्वारेज ने अर्जेंटीना Argentina को मैच के फर्स्ट हाफ First Half में ही 2-0 की बढ़त दिला दी। फर्स्ट हाफ में इसके बाद कोई और गोल नहीं आया।
तीसरा गोल
69वें मिनट में मेसी Messi के पास पर अल्वारेज Alvarez ने किया गोल 69वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी हाफ-वे लाइन Half Way Line से बॉल को ड्रिबल करते हुए क्रोएशिया Croatia के पेनल्टी बॉक्स की ओर ले गए। मेसी ने राइट कॉर्नर से पेनल्टी बॉक्स के अंदर साथी प्लेयर अल्वारेज को पास दिया। मेसी के पास पर अल्वारेज ने गोल दाग दिया। इस गोल के बाद स्कोर लाइन 3-0 हो गई।
पहले हाफ में अर्जेंटीना Argentina का पलड़ा भारी
फर्स्ट हाफ में अर्जेंटीना Argentina का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 5 शॉट Five Shots गोल की तरफ मारे, इनमें से 2 शॉट को गोल में कन्वर्ट भी किया। वहीं, क्रोएशिया Croatia ने पहले हाफ में 4 शॉट गोल की तरफ मारे पर एक भी शॉट टारगेट पर नहीं गया। क्रोएशिया Croatia ने 68% टाइम बॉल पजेशन अपने पास रखा। लेकिन, अर्जेंटीना Argentina ने दो बड़े काउंटर अटैक किए और पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली।
क्रोएशिया Croatia ने अटैक किया पर फिनिश करने में नाकाम
क्रोएशिया Croatia ने मैच में 61% समय बॉल पजेशन बनाई रखी। टीम ने गोल की तरफ 12 शॉट मारे, उनमें से 2 ही शॉट टारगेट पर थे। अर्जेंटीना ने इस दौरान 9 शॉट मारे। इनमें से 7 शॉट टारगेट पर थे। यही वजह थी कि अर्जेंटीना Argentina ने 3 गोल स्कोर किए। वहीं, क्रोएशिया एक भी गोल नहीं कर सका। दूसरे हाफ में अर्जेंटीना Argentina ने एक गोल कर डिफेंसिव गेम खेलना शुरू कर दिया। जिस कारण क्रोएशिया को गोल करने के मौके नहीं मिले।