home page

डाकघरों में लग रही कतारें, गुरु जी को साध-संगत भेज रही अवतार महीने व नए साल के ग्रीटिंग्स

दूसरे दिन भी शहर के मुख्य डाकघर व जेसीडी डाकघर में जुटे डेरा अनुयायी
 | 
greetings

Newz World Hindi's, Sirsa। सिरसा। रविवार को शुरू हो रहे पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने और नए साल को लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अपार खुशी देखी जा रही है। नव वर्ष 2023 व परम पिता जी के पावन अवतार महीने की खुशी में डेरा अनुयायी पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को ग्रीटिंग्स कार्ड भेजकर बधाई दे रहे हैं।

मुख्य डाकघर व जेसीडी स्थित डाकघर में उमड़ी भीड़

शनिवार को दूसरे दिन सिरसा ब्लॉक के डेरा श्रद्धालुओं शहर के मुख्य डाकघर व जेसीडी स्थित डाकघर से अपने ग्रीटिंग कार्ड सुनारिया भेजे। साध-संगत ने सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उनमें पूज्य गुरु जी के नाम अपने संदेश लिख रही हैं। कार्ड भेजने को लेकर साध-संगत में इस कदर खुशी देखने को मिल रही है कि परिवार का एक-एक सदस्य अलग-अलग ग्रीटिंग कार्ड भेज रहा है और उनमें रुहानी शायरी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही है।

ग्रीटिंग कार्ड में लगाए पावन स्वरूप

ग्रीटिंग कार्ड में परम संत साईं शाह मस्ताना जी महाराज, परम पिता शाह सतनाम जी महाराज व पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन स्वरूप भी लगाएं हैं। साध-संगत ने कार्डों में पूज्य गुरु जी से परमानेंट उनके बीच आने, साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों के लिए पे्ररित करने व अपना पावन आशीर्वाद बनाए रखने सहित अनेक विनती की है।

जनवरी का महीना उनके लिए किसी तीज त्यौहारों से कम नहीं  

ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां, सुजान बहन वीना कक्कड़ इन्सां, रेखा इन्सां सहित अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि जनवरी का महीना उनके लिए किसी तीज त्यौहारों से कम नहीं है। इस महीने की 25 जनवरी को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने अवतार लिया था। इसलिए इस महीने की ग्रीटिंग के माध्यम से पूज्य गुरु जी को बधाई भेज रहे है। ग्रीटिंग कार्ड भेजने को लेकर साध-संगत में बेहद उत्साह है और ग्रीटिंग कार्ड भेजने का सिलसिला अब लगातार जारी रहेगा।