पेटीएम पेमेंट्स बैंक को RBI की मंजूरी, सरकारी बिलों की हो सकेगी अदायगी

Newz World Hindi's, New Delhi, नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के तहत, एक BBPOU को बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस बीमा, लोन रिपेमेंट, फास्टैग रिचार्ज, एजुकेशन फीस, क्रेडिट कार्ड बिल और मुन्सिपल टैक्सेज की बिल पेमेंट सर्विसेज की सुविधा प्रदान करने की अनुमति है। BBPS की ओनर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है।
अब तक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) RBI के इन प्रिंसिपल ऑथॉराइजेशन के तहत यह एक्टिविटी कर रहा है। कंपनी ने कहा, PPBL को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्स, 2007 के तहत भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए RBI से अंतिम मंजूरी मिल गई है। अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) आरबीआई (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत इस तरह की सेवाएं दे रहा था।
यूजर्स को मिलेगा इस तरह का बेनिफिट
RBI की गाइडेंस में PPBL सभी एजेंट संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम ऐप के माध्यम से, यूजर्स वे अपने बिलों के लिए सुविधाजनक भुगतान कर सकेंगे और ऑटोमैटिक पेमेंट और रिमाइंडर सर्विसेज का बेनिफिट ले सकते हैं।
अलीबाबा ग्रुप ने पेटीएम में अपनी 3.1% हिस्सेदारी बेची
हाल ही में अलीबाबा ग्रुप ने पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस में अपनी 3.1% की बड़ी हिस्सेदारी बेची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम के 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,125 करोड़ रुपए के शेयर अलीबाबा ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने बल्क डील में बेच दिए। एंट फाइनेंशियल ने इंडियन डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम के 2 करोड़ शेयर्स 536.95 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं।
एक साल में पेटीएम के शेयर में करीब 500 रुपए की गिरावट
बता दें कि पेटीएम का 52 वीक हाई 1,145.90 रुपए है, जबकि इसका 52 वीक लो 438.35 रुपए है। कंपनी का शेयर पिछले साल 24 नवंबर को अपने न्यूनतम स्तर तक गया था। एक साल में पेटीएम के शेयर में 500 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। पेटीएम का 2.5 बिलियन डॉलर यानी 20,361 करोड़ रुपए का IPO नवंबर 2021 में आया था। उस समय यह देश का सबसे बड़ा IPO था।