home page

रवीश कुमार ने NDTV को कहा अलविदा, बोले सेठ के पास बहुत पैसा है, बस मैं नहीं हूं

मंगलवार को प्रणव राय व राधिका राय ने दिया था डायरेक्टर पद से इस्तीफा
 | 
एनडीटीवी के प्रमोटरों का होल्डिंग कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा

Newz Wolrd Hindis, New Delhi: ।प्रख्यात टीवी एंकर रवीश कुमार ने NDTV को अलविदा कह दिया है। रवीश कुमार टीवी पत्रकारिता की दुनियां का एक जाना माना नाम था। एनडीटीवी NDTV न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रवीश की रिपोर्ट कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता था। देर रात प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को देखने वाले दर्शकों की बड़ी तादाद थी। 

वहीं अपने इस्तीफे पर प्र्तिक्रिया देते हुए रवीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि अडानी साहब को अलॉव कर दिया है NDTV खरीदने के लिए। सेठ के पास बहुत पैसा है बस मैं नहीं हूं।

Also Read: कौन हैं पिंकी ईरानी? जिसने करवाई थी सुकेश और Jacqueline Fernandez की मुलाकात

रवीश कुमार की रिपोर्ट सत्ताधारी भाजपा पार्टी के खिलाफ रहती थी और वे देश में बेरोजगारी, भूखमरी, ब्लैकमेलिंग, सांप्रदायिकता इत्यादि मुद्दों को उठाते रहते थे। रवीश कुमार के इस्तीफे के संबंध में एनडीटीवी NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णासिंह ने कर्मचारियों को ईमेल भेज कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

Also Read: कच्चे तेल के दाम गिरे, 14 रुपये तक सस्ता हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

इससे पहले मंगलवार को आरआरपीपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद से प्रणव राय व राधिका राय ने इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के एक दिन बाद रवीश कुमार का इस्तीफा आया है जो तय माना जा रहा था।

अडानी ग्रुप की ओर से NDTV के टेक ओवर किए जाने के बाद रवीश कुमार के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी। इस साल अडानी ग्रुप ने अगस्त महीने में मीडिया कंपनी NDTV एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया था।  बाकी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का एलान किया था.

Also Read: बहराइच में दर्दनाक सड़क में छह की मौत, 5 लोग घायल

रवीश कुमार के इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती Mehbuba Mufti ने ट्वीट किया, "सत्ता के सामने निडरता से सच बोलने वाले हमारे बेहतरीन पत्रकार रवीश कुमार Ravish Kumar जब अपनी रिपोर्ट से समझौता करने के बजाय इस्तीफा देना चुनते हैं, तो यह मीडिया के हालात के बारे में बहुत कुछ बताता है जहां सच्चाई सबसे बड़ी शिकार बन गई है."

Also Read: 100 प्रतिशत दिव्यांग लड़की को दिखाया वालीबाल की स्टेट लेवल की खिलाड़ी
रवीश कुमार पत्रकारिता जगत का जाना माना नाम

रवीश कुमार NDTV INDIA के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक थे।  रवीश अक्सर अपने सत्ता विरोधी स्टैंड के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते थे। उनकी रिपोर्टों के लिए "द इंडियन एक्सप्रेस" ने 2016 में उन्हें अपनी '100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों' की सूची में भी शामिल किया था।

रवीश कुमार को साल 2019 में  रेमन मैग्सेसे सम्मान दिया गया था।

रवीश कुमार की फैन फाल्विंग भी जबरदस्त् है। फेसबुक, ट्वीटर, यू टयूब पर उनके लाखों प्रशंसक है। हाल ही में छठ पूजा के अवसर पर जब वे अपने पैतृक गांव बिहार गए थे तो वहां उनसे मिलने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा था। 

Tags: Ravish Kumar, Ravish Kumar regime from ndtv, big breaking, hindi news, NDTV, Adani Buying 29.18% Stake In NDTV, ADANI GROUP BUYING NDTV, indian news breaking, newzwolrdhindis, taza smachar, hindi news smachar, big updates NDTV and Adani group of india, ravisk kumar NDTV big breaking news, newsworldhindis, hindis