Amristsar पहुंचे Sidhu Moosewala के पिता कहा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ाने वाले को जेब से देंगे 2 करोड़
दिवंगत पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala की हत्या करवाने वाले गैंगस्टर Gangster गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को पिता बलकौर सिंह ने दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
Dec 1, 2022, 20:25 IST
| 
Newz World Hindi's । दिवंगत पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala की हत्या करवाने वाले गैंगस्टर Gangster गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को पिता बलकौर सिंह ने दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। वह अमृतसर के वेरका में एक विवाह समारोह में आए थ। जहां उन्होंने मंच से यह घोषणा की। उन्होंने मंच से उनका दुख साझा करने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया।
बलकौर सिंह ने मंच से कहा कि पंजाब सरकार सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moosewala से दो करोड़ रुपए टैक्स वसूलती रही। मरने के बाद भी दो करोड़ रुपए टैक्स सरकार को जा रहा है। सरकार को चाहिए कि उसके कातिल गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा करे। अगर आम आदमी पार्टी के पास पैसा नहीं है तो वह यह पैसा देंगे। चाहे उन्हें इसके लिए अपनी जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े।
आस्ट्रेलिया सरकार का दिया उदाहरण
Sidhu Moosewala के पिता ने बीते दिनों इंटरपोल व दिल्ली पुलिस के सहयोग से पकड़े गए कातिल राजविंदर सिंह की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 2018 में एक पंजाबी आस्ट्रेलिया में युवती का कत्ल करके पंजाब में आकर छिप गया था, लेकिन आस्ट्रेलिया सरकार ने एक मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा की। कुछ दिन पहले ही आरोपी को पकड़ लिया गया। ऐसे ही गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए भी इनाम की घोषणा की जानी चाहिए।
हमने जिंदगी में कुछ नहीं कमाया
Sidhu Moosewala सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी जिंदगी में कुछ नहीं कमाया। शुरुआती दौर में जब सिद्धू गाता था तो दोस्तों के खातों में पैसे डाले। जमकर उन्होंने ठगियां मारी। आज भी एक ही खाता है और एक नंबर का है।
कातिलों को बचा रही सरकार
बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार लॉरेंस व जग्गू को बचा रही है। Gangster Goldy Brad गोल्डी बराड़ को पंजाब लाया नहीं जा रहा। ऐसा क्यों किया जा रहा है। इन्होंने rhu जवान बच्चों की जानें ले लीं। उनका बेटा तो चला गया, लेकिन जब तक जिंदा हैं, इन गैंगस्टरों के खिलाफ बोलते रहेंगे।
बलकौर सिंह ने मंच से कहा कि पंजाब सरकार सिद्धू मूसेवाला Sidhu Moosewala से दो करोड़ रुपए टैक्स वसूलती रही। मरने के बाद भी दो करोड़ रुपए टैक्स सरकार को जा रहा है। सरकार को चाहिए कि उसके कातिल गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा करे। अगर आम आदमी पार्टी के पास पैसा नहीं है तो वह यह पैसा देंगे। चाहे उन्हें इसके लिए अपनी जमीन ही क्यों न बेचनी पड़े।
आस्ट्रेलिया सरकार का दिया उदाहरण
Sidhu Moosewala के पिता ने बीते दिनों इंटरपोल व दिल्ली पुलिस के सहयोग से पकड़े गए कातिल राजविंदर सिंह की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 2018 में एक पंजाबी आस्ट्रेलिया में युवती का कत्ल करके पंजाब में आकर छिप गया था, लेकिन आस्ट्रेलिया सरकार ने एक मिलियन डॉलर इनाम की घोषणा की। कुछ दिन पहले ही आरोपी को पकड़ लिया गया। ऐसे ही गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए भी इनाम की घोषणा की जानी चाहिए।
हमने जिंदगी में कुछ नहीं कमाया
Sidhu Moosewala सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी जिंदगी में कुछ नहीं कमाया। शुरुआती दौर में जब सिद्धू गाता था तो दोस्तों के खातों में पैसे डाले। जमकर उन्होंने ठगियां मारी। आज भी एक ही खाता है और एक नंबर का है।
कातिलों को बचा रही सरकार
बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार लॉरेंस व जग्गू को बचा रही है। Gangster Goldy Brad गोल्डी बराड़ को पंजाब लाया नहीं जा रहा। ऐसा क्यों किया जा रहा है। इन्होंने rhu जवान बच्चों की जानें ले लीं। उनका बेटा तो चला गया, लेकिन जब तक जिंदा हैं, इन गैंगस्टरों के खिलाफ बोलते रहेंगे।