home page

इंटरनेशनल कल्चरल जंबूरी कर्नाटका के लिए रवाना हुआ सिरसा का दल

21 से 27 दिसंबर तक होने वाली इंटरनेशनल कल्चर जंबूरी मुंदबिद्री (मैंगलोर ) कर्नाटका में आयोजित की जा रही है
 | 
इंटरनेशनल कल्चरल जंबूरी कर्नाटका के लिए रवाना हुआ सिरसा का दल 

Newz World Hindi's

आज दिनांक 18 दिसंबर को इंटरनेशनल कल्चर जंबूरी मुंदबिद्री (मैंगलोर ) कर्नाटका के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम रवाना हुई ।  जिसको जिला सेक्रेटरी  भारत स्काउट एंड गाइड सुखदेव सिंह ढिल्लों DOC गाइड उषा गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस समय प्रिंसिपल विक्रमजीत ओढ़ा, अजय भाटी ,सिकंदर सिंह , सरबजीत कौर , उमेश कुमारी,भी उपस्थित रहे । ज़िला शिक्षा अधिकारी संत कुमार जी की अध्यक्षता में रवाना हुई डी ओ सी कब एंड बुलबुल श्रीमती मंजू बाला सैनी व पवन कुमार की देख रेख में लगभग 37 टीम मेंबर  स्टाफ सदस्य सुभाष शर्मा, पुष्पा रानी, सुनीता रेनू बाला, निशांत जांदू  स्काउट एंड गाइड,रेंजर , रोवर शामिल है ध्यान रहे कि 21 से 27 दिसंबर तक होने वाली इंटरनेशनल कल्चर जंबूरी मुंदबिद्री (मैंगलोर ) कर्नाटका में आयोजित की जा रही है जिसमें लगभग 30,000 स्काउट गाइड एंड रोवर शामिल होंगे जिसमें विदेशों से भी स्काऊट्स शामिल होंगे । इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । 

विभिन्न स्कूलों से शामिल स्काउट,गाइड,रेंजर ने उत्साह दिखाते हुए कहा कि हमारे लिए यह मौका अविस्मरणीय है हम कोशिश करेंगे के सिरसा और हरियाणा के लिए आपना बेहतरीन प्रदर्शन  करें।